Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Three Indians Kidnapped By Terrorist Organization Linked To Al Qaeda 8831271#publisher=newsstand

Three Indians Kidnapped By Terrorist Organization Linked To Al Qaeda 8831271#publisher=newsstand

news image

जेएनआईएम ने 2017 में अल-कायदा के प्रति निष्ठा की शपथ ली थी, विद्रोही गतिविधियों में सबसे आगे रहा है. ये अक्सर संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों, माली के सैनिकों और विदेशी कर्मियों को निशाना बनाता है.

पश्चिम अफ्रीकी देश माली में अलकायदा से जुड़े एक आतंकवादी समूह ने तीन भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया है. अपहरण किए गए लोगों में ओडिशा के गंजम जिले के निवासी 28 वर्षीय पी. वेंकटरामन भी शामिल हैं. यह अपहरण 1 जुलाई को पश्चिमी माली के कायेस में डायमंड सीमेंट फैक्ट्री के परिसर से हुआ. इस फैक्ट्री में भारत समेत विदेशी कर्मचारी काम करते हैं. यह अपहरण जमात नुसरत अल-इस्लाम वाल-मुस्लिमीन (जेएनआईएम) ने किया है, जो अल-कायदा से जुड़ा एक आतंकवादी समूह है, जिसने हाल के दिनों में माली में कई हमलों की जिम्मेदारी ली है.

भारत सरकार ने क्या कहा

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने अपहरण की निंदा की है. विदेश मंत्रालय ने इस कृत्य को "निंदनीय" बताया और माली के अधिकारियों से अपहृत व्यक्तियों की सुरक्षित और शीघ्र रिहाई के लिए "सभी आवश्यक उपाय" करने का आग्रह किया.

Post a Comment

0 Comments