बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी देते हुए कहा कि ट्यूमर हटाने का मतलब यह नहीं कि वो दोबारा नहीं आ सकता. आपको हालात पर लगातार नजर रखनी होती है, ताकि कोई उसे वापस लाने की कोशिश न कर सके.
ईरान के साथ युद्धविराम की घोषणा के कुछ दिन बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा बयान आया है. बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमने ईरान के परमाणु और मिसाइल खतरों के ‘ट्यूमर’ को हटा दिया है, लेकिन निगरानी जरूरी है.
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और मेरे बीच (इजरायल और अमेरिका के बीच साझेदारी) की साझेदारी ने एक ऐतिहासिक जीत हासिल की है.' उन्होंने कहा, 'अमेरिका और इजरायल ने मिलकर ईरान के खिलाफ निर्णायक परिणाम हासिल किया.'
0 Comments