Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Thailand Declared Martial Law In 8 Districts Bordering Cambodia Reaction To Ceasefire Un Emergency Meeting

Thailand Declared Martial Law In 8 Districts Bordering Cambodia Reaction To Ceasefire Un Emergency Meeting

news image

Thailand Cambodia Dispute: थाईलैंड और कंबोडिया के बीच इन दिनों तनाव की स्थिति है. इसी बीच थाईलैंड ने कंबोडिया की सीमा से लगे 8 जिलों में मार्शल लॉ घोषित कर दिया है.

थाईलैंड और कंबोडिया बॉर्डर में इन दिनों तनाव की स्थिति है. दोनों देशों ने बॉर्डर के आसपास के इलाकों में अपने सैनिक बल को तैनात कर दिया है. इसी बीच शुक्रवार (25 जुलाई, 2025) को दोनों देशों के बीच भारी गोलाबारी हुई, जिसको देखते हुए थाईलैंड ने कंबोडिया की सीमा से लगे 8 जिलों में मार्शल लॉ घोषित कर दिया है.

चंथाबुरी और ट्राट प्रांतों में सेना की कमान संभाल रहे कमांडर अपिचार्ट सैप्रासर्ट ने एक बयान में कहा, 'चंथाबुरी के सात जिलों और ट्राट के एक जिले में अब मार्शल लॉ लागू है.' सैन्य सीमा कमांडर ने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि कंबोडिया की ओर से अब हथियार और बल का प्रयोग हो रहा है.

Post a Comment

0 Comments