Thailand Cambodia Border Clash में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. कंबोडिया ने UN में संघर्षविराम की मांग की है. वहीं, भारत ने अपने नागरिकों को सीमा क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी है.
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा विवाद एक बार फिर हिंसक हो गया है. दोनों देशों की सेनाओं के बीच दो दिन से भारी गोलीबारी चल रही है, जिसमें अब तक 19 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घायल हैं. इस बीच कंबोडिया ने संयुक्त राष्ट्र में 'तुरंत और बिना शर्त संघर्षविराम' की मांग की है, जबकि थाईलैंड ने भी बातचीत के संकेत दिए हैं.
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच चल रही सीमा झड़पों को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. कंबोडिया की राजधानी स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से अपील की है कि वे वर्तमान हालात को देखते हुए सीमा क्षेत्रों की यात्रा से बचें. दूतावास की ओर से शुक्रवार (25 जुलाई, 2025) को जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि जो भी भारतीय नागरिक कंबोडिया या आसपास के इलाकों में हैं, वे थाईलैंड से लगी सीमा पर जाने से फिलहाल परहेज करें. वहां स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है और सुरक्षा जोखिम बढ़ गया है.
0 Comments