Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Tennis Player Murder Radhika Yadavs Close Friend Made Many Revelations 8866959#publisher=newsstand

Tennis Player Murder Radhika Yadavs Close Friend Made Many Revelations 8866959#publisher=newsstand

news image

हिमांशिका ने कहा, राधिका और मैंने 2012 या 13 में साथ खेलना शुरू किया था. हम साथ में ट्रैवल करते थे. हमने आपस में भी बहुत सारे मैच खेले थे. मैंने उसे किसी के साथ ज्यादा बात करते हुए भी नहीं देखा. हमेशा देखा था कि वो अपने पैरेंट्स के साथ ही रहती है.

वीडियो कॉल्स पर भी उसे बताना पड़ता था कि देखो हिमांशी से बात हो रही है. उसके परिवार में बहुत रेस्ट्रिक्शन थे. वो अपने ही घर में दम घुटने जैसा महसूस करती थी. उसका खुद पर कोई कंट्रोल नहीं था... ये दावा किया है ह‍िमांश‍िका सिंह राजपूत ने जो राधिका यादव की बेस्ट फ्रेंड होने का दावा कर रही हैं. हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड को लेकर हर रोज कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में राधिका यादव की सबसे करीबी दोस्त ह‍िमांश‍िका सिंह राजपूत का बयान सामने आया है. ह‍िमांश‍िका जो खुद टेनिस प्लेयर हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि वह राधिका यादव की सच्चाई जानती हैं. ह‍िमांश‍िका सिंह के अनुसार राधिका उसकी बेस्ट फ्रेंड थी. ये दोनों एक दूसरे को पिछले आठ से दस साल से जानते थे. राधिका का परिवार उसे कंट्रोल करता था. 

जानें क्या है पूरा मामला

  1. गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक फेज-2 में 25 वर्षीय बेटी राधिका यादव की हत्या हुई थी. जिसमें उनके पिता को आरोपी पाया गया. पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि बेटी राधिका यादव के टेनिस अकादमी  चलाने से उनके पिता दीपक यादव नाराज थे.
  2. कथित तौर पर दीपक ने कई बार टेनिस अकादमी बंद करने के लिए कहा, लेकिन बेटी राधिका यादव नहीं मानी. इस पर पिता ने गोली मारकर बेटी की हत्या कर दी.
  3. नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपी पिता दीपक यादव को शनिवार को गुरुग्राम कोर्ट में पेश किया गया. जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी पिता दीपक को भोंडसी जेल में रखा जाएगा.
  4. घटनास्थल से गुरुवार को पुलिस ने राधिका के पिता को पकड़ा था. रिमांड अवधि पूरी होने के बाद शनिवार को आरोपी दीपक को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया.
     

Read more

Post a Comment

0 Comments