Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Tejashwi Yadav Raised Questions On Nitish Government Before Bihar Elections 8866914#publisher=newsstand

Tejashwi Yadav Raised Questions On Nitish Government Before Bihar Elections 8866914#publisher=newsstand

news image

आपको बता दें बीते 7 दिन में राज्य में हत्या की 17 से ज्यादा घटनाएं सामने आ चुकी हैं. शनिवार रात राजधानी पटना के साथ-साथ सीतामढ़ी से अपराध की दो बड़ी घटनाएं सामने आई.

पटना:

बिहार में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. बीते कुछ दिनों में कारोबारियों से लेकर आम इंसान तक को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है. कुछ दिन पहले ही बिहार के जाने-माने कारोबारी गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद भी राजधानी पटना समेत सूबे के अलग-अलग जिलों में सरेआम लोगों को गोली मारने की कई घटनाएं हुई हैं. राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इन घटनाओं को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया है. इस पोस्ट में उन्होंने पटना से लेकर गया और नालंदा तक में हुई इस तरह की घटनाओं को जिक्र किया है. 

तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि इतने मर्डर हो रहे हैं कि कोई गिन भी नहीं सकता. बिहार में इंसानों का जीवन कीड़े मकौड़े से भी सस्ता. सीतामढ़ी में गोली मारकर व्यवसायी की हत्या. पटना में दुकानदार की हत्या, नालंदा में गोली मारकर नर्स की हत्या, गया और नालंदा में दो-दो की हत्या! चारों तरफ सरकारी गुड़ों की गोलियां ही गोलियां.

Post a Comment

0 Comments