Starlink भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने के करीब है. IN-SPACe प्रमुख डॉ. पवन गोयनका ने कहा कि ज्यादातर मंजूरी मिल चुकी है. अब दूर-दराज इलाकों में भी तेज इंटरनेट पहुंचने की उम्मीद है.
Starlink launch in India: भारत अब डिजिटल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. दुनिया की सबसे बड़ी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी SpaceX की Starlink जल्द ही देश में अपनी सेवाएं शुरू कर सकती है. IN-SPACe (Indian National Space Promotion and Authorization Center) के चेयरमैन डॉ. पवन गोयनका ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत में Starlink सेवा शुरू करने के लिए अधिकतम जरूरी मंजूरियां और लाइसेंसिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अंतिम कुछ स्वीकृतियों पर काम तेजी से चल रहा है और अगले कुछ दिनों में अंतिम मुहर लग सकती है.
हाल ही में SpaceX की प्रेसिडेंट और सीओओ ग्विन शॉटवेल (Gwynne Shotwell) भारत दौरे पर आईं थीं. इस दौरान उनकी मुलाकात डॉ. पवन गोयनका से हुई. बैठक में Starlink से जुड़ी अधिकारियों की मंजूरी और तकनीकी औपचारिकताओं को लेकर चर्चा हुई. दोनों पक्षों ने सभी अटके हुए मुद्दों को सुलझाने पर सहमति जताई. डॉ. पवन गोयनका ने बताया कि Starlink सेवा शुरू होने से पहले अभी कुछ तकनीकी और प्रक्रिया से जुड़ी बातें पूरी करनी बाकी हैं. उन्होंने कहा, "मंजूरी मिलने के बाद भी सेवा शुरू होने में कुछ महीने लग सकते हैं."
0 Comments