Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Should I Speak In Marathi Or Hindi When Pm Modi Called Ujjwal Nikam And Told Him About Making Rajya Sabha Mp 8868329#publisher=newsstand

Should I Speak In Marathi Or Hindi When Pm Modi Called Ujjwal Nikam And Told Him About Making Rajya Sabha Mp 8868329#publisher=newsstand

news image

महाराष्ट्र में हिंदी और मराठी भाषी लोगों के बीच बीते कुछ दिनों से टकराव की स्थिति बन रही है. इस बीच रविवार को राज्यसभा से नामित हुए महाराष्ट्र के मशहूर वकील उज्ज्वल निकम से फोन पर बात करते हुए पीएम मोदी ने बड़ा संदेश दिया.

रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों को नॉमिनेट किया है. इनमें महाराष्ट्र के पूर्व सरकारी वकील और लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रहे उज्ज्वल निकम भी शामिल हैं. निकम, 26/11 मुंबई हमला समेत कई हाई-प्रोफाइल मामलों में सरकारी वकील रहे हैं. उज्जवल निकम के अलावा केरल के वरिष्ठ समाजसेवी और शिक्षाविद् सी. सदानंदन मास्टर, भारत के पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और इतिहासकार व शिक्षाविद् मीनाक्षी जैन को भी राज्यसभा सांसद के रूप में मनोनित किया गया है.

पीएम मोदी ने उज्ज्वल निकम को किया था फोन

राज्यसभा सांसद के लिए मनोनीत किए जाने के बाद उज्ज्वल निकम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शनिवार को उनके पास पीएम मोदी का फोन आया था. फोन पर हुई इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने उज्ज्वल निकम को राज्यसभा सदस्य बनने की बात कही थी.

Post a Comment

0 Comments