Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Russian Woman Found Living In A Cave With Two Children In Gokarna 8864796#publisher=newsstand

Russian Woman Found Living In A Cave With Two Children In Gokarna 8864796#publisher=newsstand

news image

जांच से पता चला कि यह महिला 17 अप्रैल, 2017 तक वैलिड कमर्शियल वीजा पर भारत आई थी.

बेंगलुरु:

कर्नाटक के गोकर्ण में एक बड़ा ही अजीब मामला देखने को मिला है. यहां पर एक हैरान कर देने वाले सर्च ऑपरेशन मिशन में एक रूसी महिला और उसकी दो छोटी बेटियों को रामतीर्थ पहाड़ी की चोटी पर एक दुर्गम और खतरनाक गुफा में पाई गईं. पेट्रोलिंग के दौरान गोकर्ण पुलिस को जंगल के अंदर एक अस्थायी घर में तीनों मिलीं. घटना 9 जुलाई की शाम पांच बजे की बताई जा रही है. 

कैसे खुला गुफा का राज 

घटना उस समय सामने आई जब गोकर्ण पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर श्रीधर एसआर और उनकी टीम टूरिस्‍ट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रामतीर्थ पहाड़ी क्षेत्र में गश्त कर रही थी. जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान उन्होंने एक खतरनाक, लैंडस्‍लाइड प्रो-जोन में मौजूद एक गुफा के पास हलचल देखी. जांच के दौरान उन्‍हें रूस की महिला 40 साल की नीना कुटीना, अपनी दो बेटियों 6 साल की प्रेमा और 4 साल की एमा के साथ गुफा के अंदर रहती हुई मिलीं.

Post a Comment

0 Comments