Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Russia Ukraine War To Be Ended Soon Kremlin Says Expect 3rd Round Of Talks With Ukraine Soon

Russia Ukraine War To Be Ended Soon Kremlin Says Expect 3rd Round Of Talks With Ukraine Soon

news image

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि अगली वार्ता प्रक्रिया की गति कीव शासन और अमेरिका के मध्यस्थता करने के प्रयासों पर निर्भर करती है.

रूस और यूक्रेन लंबी लड़ाई के बाद अब शांति की दिशा में कदम उठा रहे हैं. दो दौर की बातचीत लगभग सफल रही और अब क्रेमलिन को उम्मीद है कि रूस-यूक्रेन वार्ता के तीसरे दौर की तारीख जल्द तय हो सकती है.

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस पर जल्द ही सहमति बन जाएगी. उन्होंने दोहराया कि वार्ता का कार्यक्रम दोनों पक्षों की सहमति से ही तय किया जा सकता है.

Post a Comment

0 Comments