Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Reuters X Handle Blocked In India Government Response Said Did Not Give Any Such Order

Reuters X Handle Blocked In India Government Response Said Did Not Give Any Such Order

news image

भारत में रॉयटर्स के एक्स हैंडल के प्रतिबंध पर सरकार ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है. केंद्र की ओर से इस मामले में बयान जारी किया गया है.

Reuters X Handle Block: अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स का आधिकारिक @Reuters एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल फिलहाल भारत में बंद है. जब यूजर इसे एक्सेस करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें एक नोटिस दिखाई देता है कि यह अकाउंट भारत में एक कानूनी मांग के कारण उपलब्ध नहीं है. इस कदम ने पत्रकारिता और डिजिटल स्वतंत्रता को लेकर बहस को फिर से तेज कर दिया है. हालांकि, भारत सरकार ने मामले को लेकर बयान जारी किया है. केंद्र सरकार ने कहा कि हमने ब्लॉक करने के संबंध में कोई आदेश नहीं दिया है.

Post a Comment

0 Comments