Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Girl Finds A Mice In Her Green Tea Can Shocking Video Goes Viral 8508938#publisher=newsstand

Girl Finds A Mice In Her Green Tea Can Shocking Video Goes Viral 8508938#publisher=newsstand

news image

सोशल मीडिया पर एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जब लड़की ने ग्रीन टी पीने के बाद कैन में देखा, तो उसके होश ही उड़ गए. कैन में क्या था वीडियो में देखें.

पैकेज फूड शरीर के लिए हानिकारक है, इस पर कई हेल्थ एक्सपर्ट चेतावनी दे चुके है. बावजूद इसके लोग पैकज फूड और ड्रिंक का बेहिसाब सेवन कर रहे है. ऐसा भी बार-बार देखा गया है, जब किसी कोल्ड ड्रिंक और पैक्ड पेय पदार्थ में कीड़े या जीव पाए गये हैं. अब सोशल मीडिया पर एक लड़की ने ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद किसी के भी होश उड़ सकते हैं. इस लड़की ने एक ग्रीन टी (Green Tea Can) ऑर्डर की थी और पीने के बाद केन के अंदर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.

क्या था ग्रीन टी केन में? (Green Tea Can Viral Video)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि ग्रीन टी केन बिल्कुल खाली है और उसमें एक छोटा चूहा पड़ा है. हालांकि, वह जिंदा है और हरकत भी कर रहा है. ग्रीन टी का सेवन कर चुकी इस लड़की ने इस पूरे शॉकिंग नजारे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है और इसे देखने के बाद अब लोग भी चौंक रहे हैं और तरह-तरह के सवाल कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोगों ने लड़की के इस दावे को फेक भी बताया है. इस वीडियो को अब तक 35 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक कर लिया है और कमेंट बॉक्स लोगों के कमेंट्स से भर चुका है.  

Post a Comment

0 Comments