Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan BJP Mla Held Dsps Feet Staged A Sit In Protest In Police Station In Banswara 8869900#publisher=newsstand

Rajasthan BJP Mla Held Dsps Feet Staged A Sit In Protest In Police Station In Banswara 8869900#publisher=newsstand

news image

राजस्थान से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां भाजपा के एक विधायक थाने में डिप्टी एसपी के पैरे छूते नजर आए. बीजेपी विधायक थाने में ही धरने पर बैठ गए.

बांसवाड़ा (राजस्थान):

राजस्थान में भू-माफियाओं और पुलिस की मिलीभगत के आरोपों के बीच खुद सत्ताधारी दल के विधायक को थाने के बाहर धरने पर बैठना पड़ा. मामला राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की है. दरअसल बांसवाड़ा के गढ़ी विधानसभा से बीजेपी विधायक कैलाश मीणा ने गढ़ी थाने में पहुँचकर थानाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए और डिप्टी एसपी के सामने हाथ जोड़ते हुए कहा पैर पकड़ लूं क्या, अब कार्रवाई करिए.

विधायक का आरोप- थानाधिकारी माफियाओं से मिले हैं

विधायक का कहना है कि गढ़ी थानाधिकारी रोहित कुमार माफियाओं से मिले हुए हैं और जनता की नहीं, दलालों और भू-माफियाओं की सुनते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि थाने को अपराधियों की धर्मशाला बना दिया गया है, जहां भूमाफिया और एजेंट दिनभर बैठे रहते हैं.

शिकायत दिए जाने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

विधायक मीणा परतापुर कस्बे में ज़मीन कब्जे और मोर गांव में भूमि विवाद से जुड़ी शिकायतों के निपटारे की माँग लेकर थाने पहुँचे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि इन दोनों मामलों में पीड़ितों ने थाने में रिपोर्ट दी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. यही नहीं थाने का स्टाफ भी पीड़ितों को टालता रहा और बार-बार पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं देता.

Post a Comment

0 Comments