Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Raja Raghuvanshi Murder Case Family Member Reached Crime Spot To Perform Special Ritual 8946490#publisher=newsstand

Raja Raghuvanshi Murder Case Family Member Reached Crime Spot To Perform Special Ritual 8946490#publisher=newsstand

news image

राजा रघुवंशी की हत्या दो महीने पहले 23 मई को मेघालय की राजधानी शिलांग में हनीमून के दौरान कर दी गई थी. राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और उसके साथियों की मदद से उसकी हत्या कर दी थी.

शिलांग:

मध्य प्रदेश में इंदौर जिले के निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के दो महीने हो चुके हैं. हनीमून के दौरान पत्नी सोनम रघुवंशी की साजिश में फंसकर मारे गए राजा रघुवंशी का परिवार बेटे की मौत के बाद वो हर जरूरी कदम उठा रहा है, ताकि न केवल उसे न्याय मिले, बल्कि उसकी आत्मा को शांति भी मिले. इसी कवायद में राजा का परिवार मेघालय की राजधानी शिलांग में गुरुवार को उस घटनास्थल पर पहुंचा, जहां उनके बेटे ने दम तोड़ा था. राजा के परिवार ने घटनास्थल पर पूजा पाठ अनुष्ठान कराया. परिवार के सूत्रों का कहना है कि राजा की आत्मा की शांति मिले, इसलिए ये अनुष्ठान कराया गया है. राजा के परिवार ने हनीमून मर्डर केस में तीन सह आरोपियों की जमानत को भी चुनौती देने का फैसला किया है.

राजा रघुवंशी के भाई और परिवार के कुछ और सदस्य मेघालय की ईस्ट खासी हिल्स की साईदोंग झरने के निकट उस निर्जन पार्किंग एरिया में पहुंचा, जहां सोनम ने प्रेमी राज कुशवाह और उसके साथियों की मदद से अपने पति का मर्डर कर दिया था. विपिन ने शिलांग में रिपोर्टरों को बताया कि राजा की आत्मा की शांति के लिए परिवार उसी सोहरा इलाके में पहुंचा, जहां हत्यारों ने उसकी जान ले ली थी. विपिन रघुवंशी मंगलवार को पुजारी और ज्योतिषी विनोद परियाल को लेकर शिलांग पहुंचे थे. वहां पुजारी ने कुछ विशेष अनुष्ठान कराए, ताकि राजा की आत्मा की शांति मिले.

Post a Comment

0 Comments