राहुल गांधी ने अमेरिकी टैरिफ नीति पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ट्रंप की समयसीमा के आगे झुक जाएगी, भले ही पीयूष गोयल कितना भी दावा करें.
Rahul Gandhi on Trump Tariff Deadline: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. इस बार उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी टैरिफ नीति को लेकर घेरा है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि मोदी सरकार अमेरिका के दबाव में आने वाली है और ट्रंप की तय समयसीमा के सामने झुक जाएगी.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "पीयूष गोयल चाहे जितना सीना ठोक लें, मेरी बात लिख लीजिए, मोदी ट्रंप की टैरिफ डेडलाइन के सामने चुपचाप झुक जाएंगे." कांग्रेस नेता ने ये बयान ऐसे समय पर दिया है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक शुल्क (Tariff) को लेकर तनाव बना हुआ है.
0 Comments