गुरुग्राम पुलिस ने राधिका यादव मर्डर केस में खुलासा करते हुए कहा कि हत्या के आरोपी पिता दीपक यादव गांव और समाज के लोगों की आलोचनाओं और तानों से काफी ज्यादा परेशान रहता था.
गुरुग्राम की राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के हत्या मामले में जांच के दौरान पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में कहा कि राधिका यादव ने अपने पिता दीपक यादव को समझाने की कोशिश की थी, जो कथित रूप से गांववालों के तानों से परेशान थे. दीपक यादव के गांववाले उसे ताना मारते थे कि वह अपनी बेटी की कमाई पर रहता है.
हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित अपने परिवार के घर में गुरुवार (10 जुलाई) को दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका को गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना को अंजाम देने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट ने हत्या के आरोपी पिता को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
0 Comments