इस हत्याकांड को लेकर राधिका की दोस्त ने भी एक बड़ा खुलासा किया है. हिमांशिका ने अपनी दोस्त की मौत पर एक वीडियो जारी किया है. हिमांशिका ने बताया कि राधिका के पापा बहुत कंट्रोल करते थे. उसे तस्वीर खिंचवाना, वीडियो बनाना पसंद था. लेकिन सब धीरे-धीरे बंद हो गया.
नई दिल्ली:राधिका यादव हत्याकांड को लेकर पुलिस की जांच पर सवाल खड़े होने लगे हैं. दरअसल, इस हत्याकांड को लेकर पुलिस अभी तक जो थ्योरी पेश कर पाई है वो राधिका को जानने वाले उनके परिजनों के बयान से बिल्कुल भी मैच नहीं खाती है. पुलिस आरोपी पिता दीपक यादव से पूछताछ के आधार पर जो बयान जारी किया उसके मुताबिक राधिका यादव की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह पिता के कहने के बाद भी अपनी कोचिंग अकादमी बंद नहीं करना चाहती थी. लेकिन जब एनडीटीवी ने इस मामले में राधिका यादव और उसके परिवार को करीब से जानने वालों से बात की तो पुलिस की थ्योरी पूरी तरह से पलट गई.
राधिका यादव और उसके परिवार को करीब से जानने वालों का मानना है कि राधिका यादव की हत्या की वजह टेनिस अकादमी बंद कराने की जिद नहीं हो सकती है. कोई पिता जिसने अपनी बेटी को इतना बड़ा खिलाड़ी बनवाया भला वो एकाएक अपनी बेटी की अकादमी बंद करवाना क्यों चाहेगा. ऐसे में बगैर गहराई से जांच किए फौरी तौर पर इस दलील को मान लेना कहीं से भी सही नहीं होगा.
0 Comments