Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Prakash Raj Angry On Pawan Kalyans Appeal To Telugu People To Learn Hindi Netizens Slams Actor On Social Media 8865536#publisher=newsstand

Prakash Raj Angry On Pawan Kalyans Appeal To Telugu People To Learn Hindi Netizens Slams Actor On Social Media 8865536#publisher=newsstand

news image

देश में अभी जबरन मराठी बोलने का विवाद खत्म भी नहीं हुआ था कि अब साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भाषा को लेकर नया विवाद खड़ा कर दिया है.

नई दिल्ली:

देश में अभी जबरन मराठी बोलने का विवाद खत्म भी नहीं हुआ था कि अब साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भाषा को लेकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. एक्टर ने अपनी तेलुगू भाषी जनता से हिंदी सीखने और बोलने की अपील कर डाली है. एक्टर ने दक्षिण भारतीय लोगों को हिंदी का महत्व समझाया, लेकिन पवन कल्याण की इस बात पर एक्टर प्रकाश राज आगबबूला हो गए और एक्टर की इस नसीहत को शर्मनाक बता दिया. इसे लेकर प्रकाश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी जारी किया है. एक्टर ने पवन कल्याण का वो वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हिंदी बोलने पर जोर दे रहे हैं.

पवन कल्याण पर तंज कस फंसे प्रकाश राज

प्रकाश राज ने इस वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर शेयर कर लिखा है, 'कितनी कीमत पर खुद को बेचा? उफ्फ..यह कितना शर्मनाक है... हैशटैग..जस्ट आस्किंग'. अब अपने इस पोस्ट से प्रकाश राज खुद निशाने पर आ गए. प्रकाश राज के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, 'ठीक है तो फिर आप भी हिंदी फिल्म में काम मत करना'. दूसरा यूजर लिखता है, 'आखिर आपको हिंदी क्यों पसंद नहीं है, हैशटैग जस्ट आस्किंग'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'पवन के कहने का मतलब है कि हिंदी सीखने से जनता का ही फायदा है, हमारे देश में 50 फीसदी हिंदी बोली जाती है'.

Post a Comment

0 Comments