प्रधानमंत्री मोदी चार दिवसीय ब्राजील यात्रा पर हैं. अपनी यात्रा के दौरान, 6 और 7 जुलाई को उन्होंने रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया था. वहीं मंगलवार को अब पीएम मोदी राष्ट्रपति लूला द सिल्वा से मुलाकात करेंगे.
ब्रासीलिया:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्राजील में आयोजित हुए 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्रासीलिया पहुंच गए हैं. जहां एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस मुसियो मोंटेइरो फिल्हो ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.यह उनकी पांच देशों की यात्रा का चौथा चरण है. प्रधानमंत्री के होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत 'भारत माता की जय' के नारों के साथ किया. पीएम मोदी ने उनका स्वागत करने आए बच्चों से भी बातचीत की.
पीएम के स्वागत में संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए. इस दौरान कुछ विदेशियों ने पीएम मोदी के सामने शिव तांडव स्तोत्र भी प्रस्तुत किया. पीएम मोदी ने इन कलाकारों की सराहना की.
#WATCH | Brazil | Prime Minister Narendra Modi witnesses a spiritual performance as he arrives at a hotel in Brasilia.
— ANI (@ANI) July 7, 2025
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/mwLgn9xmM9
ब्राजील के राष्ट्रपति से होगी मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को ब्रासीलिया में राष्ट्रपति लूला द सिल्वा से मुलाकात करने वाले हैं. इस दौरान व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संपर्क सहित आपसी हित के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे.
0 Comments