Parliament Monsoon session 2025: संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. इस सत्र में केंद्र सरकार 8 नए विधेयक पेश करेगी और अन्य लंबित विधेयकों पर भी चर्चा होगी. पढ़ें मानसून सत्र से जुड़ी सभी बड़ी बातें.
Parliament Monsoon session: संसद का मानसून सत्र सोमवार 21 जुलाई से शुरू हो रहा है. यह सत्र 21 अगस्त तक चलेगा. संसद का मानसून सत्र सुचारु रूप से चले, इसलिए रविवार को एक सर्वदलीय बैठक भी हुई. जिसमें सभी दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि बैठक में संसद के इस मानसून सत्र में कुल 51 राजनीतिक दल और निर्दलीय सांसद भाग लेंगे. इन 51 दलों के 54 सदस्य आज बैठक शामिल हुए. बैठक सकारात्मक हुई. सभी नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी की स्थिति बताई और इस सत्र में लाने वाले मुद्दे उठाए. हमने सरकार की ओर से सभी प्वाइंट लिखे हैं.
संसद के मानसून सत्र में केंद्र सरकार 8 नए विधेयक पेश करेगी और अन्य लंबित विधेयकों पर भी चर्चा होगी. सरकार का मुख्य ध्यान आयकर विधेयक 2025 पर है, जिसे बजट सत्र में 13 फरवरी को लोकसभा में पेश किया गया था.
0 Comments