Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Pakistan Pok Rawalkot Resident Terrorist Afghan Attacked In Pahalgam Jammu Kashmir Killed In Action By Indian Army Army

Pakistan Pok Rawalkot Resident Terrorist Afghan Attacked In Pahalgam Jammu Kashmir Killed In Action By Indian Army Army

news image

Pahalgam Attack: 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें आतंकियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत इनमें से 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है.

22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरान घाटी में लश्कर-ए-तैयबा के जिन आतंकियों ने हमला किया था उन 3 आतंकियों को कल सोमवार (28 जुलाई, 2025) को भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के जॉइंट अभियान “ऑपरेशन महादेव” में मार गिराया गया. इन तीनों आतंकियों की पहचान भी सुरक्षा एजेंसियों ने कर ली, जिनके नाम सुलेमान उर्फ फैजल जट्ट, अफगान और जिब्रान हैं जिसे आज मंगलवार (29 जुलाई, 205) को देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी लोकसभा में बताया. इन तीनों आतंकियों में से अफगान के बारे में एबीपी न्यूज को सुपर एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है, जिससे पाकिस्तान का पहलगाम हमले में सीधा हाथ सामने आया है.

ऑपरेशन महादेव में मारे गए आतंकी अफगान का असली नाम हबीब ताहिर उर्फ हबीब अफगानी है और ये आतंकी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के रावलकोट जिले के खैरगला इलाके के अजीज गांव का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक, हबीब ताहिर ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा साल 2021 में जॉइन किया था. सूत्रों के मुताबिक, इस आतंकी के हैंडलर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबू मूसा और रिजवान हनीफ थे.

Post a Comment

0 Comments