पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कश्मीर शहीदी दिवस पर कश्मीर मुद्दे को फिर से उठाया. उन्होंने कश्मीरियों को राजनीतिक, कूटनीतिक और नैतिक समर्थन देने की बात कही.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार (13 जुलाई, 2025) को कश्मीर शहीदी दिवस के मौके पर फिर वही बातें दोहराईं जो पाकिस्तान सालों से करता आ रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर के लोगों को राजनीतिक, कूटनीतिक और नैतिक समर्थन देता रहेगा. भारत की तरफ से लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट अब खुलकर सामने आने लगी है. आतंकवाद पर भारत के प्रहार के बाद पाकिस्तान की सरकार अब अपने पुराने ‘कश्मीर कार्ड’ को फिर से खेल रही है.
1931 के मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि या सियासी इस्तेमाल?
0 Comments