Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Pakistan Karachi Drama Group Stages Adaptation Of Ramayana Hindu Muslim 8870626#publisher=newsstand

Pakistan Karachi Drama Group Stages Adaptation Of Ramayana Hindu Muslim 8870626#publisher=newsstand

news image

पाकिस्तान में रामायण के मंचन को डायरेक्ट कर रहे योहेश्वर करेरा ने कहा कि उन्हें कभी नहीं लगा कि ‘रामायण’ का मंचन करने से लोग उन्हें नापसंद करेंगे या उन्हें किसी तरह की धमकी का सामना करना पड़ेगा.

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कराची शहर में एक पाकिस्तानी नाटक समूह रामायण का मंचन करके सुर्खियां बटोर रहा है. विकेंड में कराची आर्ट्स काउंसिल में रामायण का मंचन करने वाले नाटक समूह ‘मौज' को एआई का उपयोग करके महाकाव्य को जीवंत बनाने के उनके प्रयासों के लिए सराहना मिली है.

डायरेक्टर योहेश्वर करेरा ने कहा कि उन्हें कभी नहीं लगा कि ‘रामायण' का मंचन करने से लोग उन्हें नापसंद करेंगे या उन्हें किसी तरह की धमकी का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए, रामायण को मंच पर जीवंत करना एक अद्भुत दृश्य अनुभव है और यह दर्शाता है कि पाकिस्तानी समाज जितना माना जाता है, उससे कहीं अधिक सहिष्णु है.''

Post a Comment

0 Comments