पाकिस्तान ने भारत पर आतंकवाद फैलाने का बेबुनियाद आरोप लगाया है. ISPR के DG जनरल शरीफ ने अल जजीरा को दिए इंटरव्यू में परमाणु नीति और ‘फ़ितना अल ख़्वारिज’ पर भी बात की.
Pakistan Big Allegation Against India: पाकिस्तान एक बार फिर अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए भारत पर आरोप मढ़ने की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद को एक नीति के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने अल जजीरा को दिए इंटरव्यू में बलूचिस्तान में अस्थिरता और हाल ही में वजीरिस्तान में हुए आतंकी हमले के लिए भी भारत को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन सबसे अहम बात यह रही कि उन्होंने इन आरोपों के समर्थन में कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया. इस तरह की बयानबाजी पाकिस्तान की रणनीतिक आदत रही है, जब भी वह अपने घरेलू हालातों से जनता का ध्यान भटकाना चाहता है.
0 Comments