Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Pakistan Bajaur Bomb Blast Assistant Commissioner 4 Others Kills In Northwest Pakistan 8813527#publisher=newsstand

Pakistan Bajaur Bomb Blast Assistant Commissioner 4 Others Kills In Northwest Pakistan 8813527#publisher=newsstand

news image

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी बाजौर में बुधवार को सड़क किनारे हुए एक ब्‍लास्‍ट में सीनियर एडमिनिस्‍ट्रेटिव ऑफिसर और दो पुलिसकर्मियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है.

पेशावर:

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी बाजौर में बुधवार को सड़क किनारे हुए एक ब्‍लास्‍ट में सीनियर एडमिनिस्‍ट्रेटिव ऑफिसर और दो पुलिसकर्मियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. पुलिस की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है कि यह अफगानिस्तान की सीमा से लगे देश के कबायली क्षेत्र में एक और संदिग्ध आतंकवादी हमला है. क्षेत्र के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, बाजौर के जिला मुख्यालय खार में मीना ग्राउंड के पास एक शीर्ष स्थानीय प्रशासक सहायक आयुक्त फैसल सुल्तान के वाहन को निशाना बनाकर विस्फोटक उपकरण (आईईडी) से विस्फोट किया गया.  

जिला पुलिस अधिकारी वकास रफीक के अनुसार नवागई के असिस्‍टेंट कमिश्‍नर के वाहन को आईईडी बम विस्फोट का निशाना बनाया गया. ब्‍लास्‍ट की वजह से चार सरकारी अधिकारी और एक नागरिक की मौत हो गई. अभी तक किसी भी संगठन ने इस ब्‍लास्‍ट की जिम्‍मेदारी नहीं ली है. लेकिन शक तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) पर है. हमले में 11 लोग घायल भी हैं. घायलों का इलाज खार में जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टीटीपी पाकिस्‍तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के अलावा सरकारी अधिकारियों और नागरिकों पर हमले करता आ रहा है.  
 

Post a Comment

0 Comments