पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख आसिम मुनीर की यह श्रीलंका यात्रा किसी अरबपति टूरिस्ट की यात्रा जैसी लग रही है, जहां मुनीर एक विशेष विमान से यात्रा करेंगे, हेलीकॉप्टर राइड्स के साथ और कई चीजें भी करेंगे.
जब पाकिस्तान आर्थिक रूप से तबाही के कगार पर खड़ा है, उस समय पाकिस्तान के फील्ड मार्शल और सैन्य प्रमुख आसिम मुनीर बिल्कुल ही अलग दुनिया में जी रहे हैं, जहां वह हर तरह के शानो-शौकत और आराम करने के असीमित तरीकों से घिरे हुए हैं. जी हां... पाकिस्तान के फील्ड मार्शल और सैन्य प्रमुख की आगामी 20 से 23 जुलाई तक की प्रस्तावित श्रीलंका की राजनयिक यात्रा कुछ ऐसी ही होने वाली है. जिसमें आसिम मुनीर पाकिस्तान के आम नागरिकों की गाढ़ी कमाई से अपनी शाही छुट्टी मनाने जाने वाले हैं.
लग्जरी से भरी होगी आसिम मुनीर की श्रीलंका यात्रा
0 Comments