Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Muzaffarpur Teacher Guddu Lal Thakur Killed By Girlfriend Along With Her New Boyfriend 8845689#publisher=newsstand

Muzaffarpur Teacher Guddu Lal Thakur Killed By Girlfriend Along With Her New Boyfriend 8845689#publisher=newsstand

news image

मुजफ्फरपुर में साहेबगंज में 4 जुलाई को वरिष्ठ शिक्षक गुड्डू लाल ठाकुर (43) का शव मिला था. उनकी पीट-पीटकर हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने गुड्डू की महिला मित्र और दो नाबालिगों को पकड़ लिया है. महिला का नया कथित प्रेमी और मुख्य आरोपी राहुल कुमार फरार है.

मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज में शिक्षक गुड्डू लाल ठाकुर की पीट-पीटकर हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस हत्याकांड में एक महिला को गिरफ्तार किया है. दो नाबालिग भी पकड़े गए हैं. मुख्य आरोपी राहुल कुमार की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड को शिक्षक की महिला मित्र और उसके नए प्रेमी ने दो नाबालिगों की मदद से अंजाम दिया था.

4 जुलाई को साहेबगंज में मिला था शव

मुजफ्फरपुर में साहेबगंज थाना क्षेत्र में 4 जुलाई को एक शव मिला था. उसकी पहचान गुड्डू लाल ठाकुर (43) के रूप में हुई थी. वह साहेबगंज के ही मध्य विद्यालय मनाईन के वरिष्ठ शिक्षक थे. मृतक की पत्नी की शिकायत पर FIR दर्ज करके पुलिस ने तहकीकात शुरू की. डॉग स्क्वॉड और FSL की टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए. 

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर  स्पेशल टीम का गठन किया गया. इसकी कमान एसपी ग्रामीण राजेश सिंह प्रभाकर को दी गई. इसमें एसडीपीओ सरैया और साहेबगंज थाना पुलिस भी शामिल थी. 

मोबाइल ने जांच में खोले राज

पुलिस ने गहराई से छानबीन करते हुए गुड्डू के मोबाइल की जांच कराई तो पता चला कि उनकी साहेबगंज के दरिया छपडा गांव की ममता देवी से अक्सर बात होती थी. पुलिस ने ममता देवी के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई तो नया पेच सामने आया. ममता की एक और नंबर से अक्सर बातें होती थीं. वह नंबर राहुल कुमार का था.

Post a Comment

0 Comments