Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Maharashtra Baba Treat Patients Stuffing Shoes And Making Them Drink Urine Video Goes Viral 8910210#publisher=newsstand

Maharashtra Baba Treat Patients Stuffing Shoes And Making Them Drink Urine Video Goes Viral 8910210#publisher=newsstand

news image

पाखंडी बाबा इलाज के नाम पर चप्पल खाने के लिए लोगों को मजबूर करता था और पेशाब भी जबरदस्ती पिलाया करता था. लोगों को छड़ी से पीटना इस पाखंडी के लिए आम बात थी.

संभाजीनगर:

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले के वैजापुर के शिउर गांव से एक बेहद सनसनीखेज और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बाबा आम लोगों का अघोरी अंदाज में इलाज करता था. पुरुष हों या महिला, पांखडी बाबा इलाज के नाम पर लाठियों से इन्हें पीटता था. यहां तक की मुंह में उनके ही जूते ठूंसवाकर उन्हें मंदिर के चक्कर लगवाता था. बाबा इलाज के नाम पर पेड़ के पत्ते खाने को देता था. इतना ही नहीं, लघुशंका करने के बाद उन्हें पेशाब पिलाता था. मामला सामने आने के बाद अंधश्रद्धा का पाखंड चलाने वाले पाखंडी बाबा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार शिऊर गांव के एक मंदिर में पिछले दो सालों से बाबा का पाखंड चल रहा था. बाबा संजय पगारे पाखंड के जाल में लोगों को फंसाकर उन्हें लूट रहा था. बाबा दावा करता था कि वो भूत उतरा देता है, जिनकी शादी नहीं हो रही उनकी शादी करवा देता है. बच्चे नहीं हो रहे तो अघोरी पूजा से बच्चा करवा देता है.

Post a Comment

0 Comments