Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Kiren Rijiju Slams Kapil Sibbal Says He Is Average Lawyer His Agenda Will Not Work In Parliament

Kiren Rijiju Slams Kapil Sibbal Says He Is Average Lawyer His Agenda Will Not Work In Parliament

news image

Kiren Rijiju on Kapil Sibbal: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने कपिल सिब्बल को 'औसत वकील' बताते हुए कहा कि संसद को किसी एक सांसद के निजी एजेंडे से नहीं चलाया जा सकता.

Kiren Rijiju on Kapil Sibbal: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें एक "औसत दर्जे का वकील" करार दिया और कहा कि वे अपने निजी एजेंडे को संसद पर नहीं थोप सकते. रिजिजू का यह बयान उस वक्त आया जब कपिल सिब्बल ने यह कहा कि जब तक न्यायमूर्ति शेखर यादव की कथित सांप्रदायिक टिप्पणी की जांच के लिए महाभियोग की प्रक्रिया शुरू नहीं होती, तब तक विपक्ष को न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ लाए जाने वाले किसी भी महाभियोग प्रस्ताव का समर्थन नहीं करना चाहिए.

औसत वकील हैं सिब्बल - रिजिजू
रिजिजू ने कपिल सिब्बल को बहुत औसत वकील बताया और कहा कि वे खुद को हर विषय पर प्रकाश डालने वाला व्यक्ति मानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि कई सांसद उनसे ज़्यादा समझ और ज्ञान रखते हैं.

संसद सबकी है, किसी एक की नहीं
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संसद सभी सदस्यों की सामूहिक भागीदारी से चलती है, न कि किसी एक वकील-सांसद के इरादों से. हम देशहित में काम कर रहे हैं, न कि किसी का एजेंडा चलाने के लिए.

Post a Comment

0 Comments