Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Khatushyamji Fierce Fight Between Devotees And Shopkeepers Over Small Issue 8858945#publisher=newsstand

Khatushyamji Fierce Fight Between Devotees And Shopkeepers Over Small Issue 8858945#publisher=newsstand

news image

इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. कुछ समय पहले भी मंदिर परिसर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं पर डंडे बरसाने का एक वीडियो वायरल हुआ था.

सीकर:

राजस्थान के सीकर स्थित प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर एक बार फिर चर्चा में है. इस बार की चर्चा कारण है यहां आए श्रद्धालुओं और स्थानीय दुकानदारों के बीच मारपीट. दो पक्षों के बीच हुई इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से दोनों ही पक्ष एक दूसरे-पर लाठियां बरसा रहे हैं. 

इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. कुछ समय पहले भी मंदिर परिसर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं पर डंडे बरसाने का एक वीडियो वायरल हुआ था. मंदिर समिति ने इस पर संज्ञान लेने की बात कही थी. लेकिन एक बार फिर इस तरह की घटना सामने आई है. इस बार मारपीट श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच हुई है. 

Post a Comment

0 Comments