Karnataka Congress Row: सिद्धारमैया पहले ही साफ कर चुके हैं कि कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होने वाला, लेकिन शिवकुमार के हालिया बयान से यह साफ है कि कांग्रेस में CM की कुर्सी को लेकर विवाद थमा नहीं है.
Karnataka Congress Row: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद सियासी गलियारों में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर विवाद की चर्चा शुरू हो गई है. डीके शिवकुमार ने कहा कि हम सब कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं. यहां कई कुर्सियां खाली रखी हैं. आइए और बैठ जाइए. कुर्सी मिलना बहुत मुश्किल है. जब मिल जाए तो बैठ जाना चाहिए.
उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने यह बातें बेंगलुरु सिटी सिविल कोर्ट में बेंगलुरु बार एसोसिएशन की तरफ से आयोजित केम्पेगौड़ा जयंती कार्यक्रम में कहीं. उनके इस बयान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद को लेकर उनकी आकांक्षा को जाहिर कर दिया.
0 Comments