Shravan Kumar Bahu: अक्सर सास-बहू के बीच कड़वाहट की खबरें ही सुनने को मिलती हैं, लेकिन हाल ही में एक वायरल वीडियो ने लोगों का दिल ही जीत लिया. एक बहू अपनी सास को कांवड़ यात्रा पर लेकर निकली है.
Bahu Carries Saas in Kanwar: हरिद्वार से इस बार कांवड़ यात्रा की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने हर किसी का दिल छू लिया है. आमतौर पर समाज में सास-बहू के बीच खटपट की खबरें आती रहती हैं, लेकिन हापुड़ की आरती ने अपनी बुजुर्ग सास को कांवड़ में बिठाकर हरिद्वार से यात्रा शुरू की और सबका दिल जीत लिया. बहू अपनी बेटी के साथ मिलकर कांवड़ यात्रा पर निकली हैं, लेकिन खास बात यह है कि इस कांवड़ में कोई जल पात्र नहीं, बल्कि उनकी सास बैठी हैं. मां समान सास को गंगा स्नान कराने के बाद अब वह उन्हें लेकर हापुड़ लौट रही हैं. लोगों ने इस बहू को 'श्रवण कुमार' की उपाधि दे दी है.
बहू बनी श्रवण कुमार (Real Life Bahu Saas Bond)
आरती बताती हैं कि शिवजी की कृपा से मन में भाव आया कि सास को भी गंगा स्नान कराना चाहिए, बस उसी भावना (Emotional Kanwar Story) से यात्रा शुरू कर दी. वहीं, उनकी सास का कहना है कि पहले उन्हें भरोसा नहीं था कि आरती यह कर पाएंगी, लेकिन अब उन्हें अपनी बहू पर गर्व है. सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है और पूरे देश में शिवभक्ति का माहौल छाया है. हरिद्वार में साधु-संत और श्रद्धालु गंगा मैया का पूजन कर कांवड़ यात्रा के लिए जल भर रहे हैं. यह यात्रा न सिर्फ एक धार्मिक परंपरा है, बल्कि एक कठिन तपस्या और भक्ति का प्रतीक भी है.
0 Comments