Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

K Muralidharan Sharp Attack On Shashi Tharoor Says No Longer One Of Us Congress Rift

K Muralidharan Sharp Attack On Shashi Tharoor Says No Longer One Of Us Congress Rift

news image

K Murlidharan on Shashi Tharoor: कांग्रेस नेता के मुरलीधरन ने शशि थरूर पर राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर उनके रुख के चलते तीखा हमला किया है.

K Murlidharan on Shashi Tharoor: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के मुरलीधरन ने रविवार को एक बार फिर पार्टी सहयोगी शशि थरूर पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अब पार्टी के “हमारे” दायरे में नहीं आते. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक थरूर राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपना रुख नहीं बदलते, तब तक उन्हें तिरुवनंतपुरम में होने वाले किसी भी पार्टी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जाएगा.

राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा फैसला
मुरलीधरन ने यह भी कहा कि पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा कि थरूर के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा, जब वह हमारे साथ हैं ही नहीं, तो उनके किसी कार्यक्रम का बहिष्कार करने का सवाल ही नहीं उठता. 

थरूर की प्रतिक्रिया: 'देश पहले, पार्टी बाद में'
यह विवाद एक दिन बाद सामने आया जब थरूर ने कोच्चि में एक कार्यक्रम में कहा, "देश पहले आता है और पार्टियां देश को बेहतर बनाने का जरिया होती हैं." उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और हालिया सीमावर्ती घटनाओं को लेकर उन्होंने सशस्त्र बलों और केंद्र सरकार का समर्थन किया, जिसके चलते उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी है.
थरूर ने कहा, 'मैं अपने रुख पर कायम रहूंगा, क्योंकि मुझे विश्वास है कि यही देश के लिए सही है.'

Post a Comment

0 Comments