तेलंगाना में बीजेपी ने जब से एन रामचंद्र राव का प्रदेश अध्यक्ष के रूप में ऐलान किया है, तब से वहां विवाद चल रहा है. पूर्व बीजेपी नेता टी राजा ने इस पर खुलकर नाराजगी जाहिर की थी.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव और संगठन में बदलाव की चर्चा लंबे समय से चल रही है. पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए जरूरी मानक भी पूरे कर लिए हैं. ऐसे में पार्टी के नए अध्यक्ष के नाम पर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. इस घटनाक्रम के बीच बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए बनाई गई समिति के संयोजक के लक्ष्मण का बयान आया है.
लक्ष्मण ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जल्द हो जाएगा, हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है. अब तक 27 राज्यों में अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बचे हुए राज्यों में भी जल्दी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.
0 Comments