Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Japan Kansai Airport Is Sinking Engineering Marvel Faces Climate Structural Crisis Know The Reason 8853713#publisher=newsstand

Japan Kansai Airport Is Sinking Engineering Marvel Faces Climate Structural Crisis Know The Reason 8853713#publisher=newsstand

news image

एक खूबसूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक गंभीर संकट का सामना कर रहा है, जिसे देखने के बाद हर किसी के जहन में सिर्फ यही सवाल उठ रहा है कि, क्या समुद्र निगल जाएगा ये खूबसूरत Airport?

Kansai airport flood risk: कभी इंजीनियरिंग का चमत्कार कहा जाने वाला जापान का कंसाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIX) अब एक गंभीर संकट का सामना कर रहा है. ओसाका बे के बीच दो कृत्रिम द्वीपों पर बना यह एयरपोर्ट लगातार धरती में धंस रहा है. हालात ऐसे हैं कि जापान को तात्कालिक कदम उठाने पड़ रहे हैं, ताकि इसकी स्थिति और न बिगड़े.

क्या समुद्र निगल जाएगा ये खूबसूरत Airport (Kansai Airport climate risk)

The Straits Times की रिपोर्ट के अनुसार, द्वीप की सतह अब तक 3.84 मीटर तक नीचे जा चुकी है. चौंकाने वाली बात ये है कि एयरपोर्ट निर्माण शुरू होने के बाद से अब तक यह कुल 13.6 मीटर तक धंस चुका है. 1994 में जब यह एयरपोर्ट खुला था, तब इसे नरम समुद्री मिट्टी पर तैरने वाले एक बेहतरीन डिज़ाइन के रूप में देखा गया था. शुरुआती वर्षों में ही यह उम्मीद से कहीं ज़्यादा तेज़ी से धंसने लगा, सिर्फ 8 सालों में लगभग 12 मीटर नीचे चला गया.

Post a Comment

0 Comments