आईटीबीपी के जवानों को ले जा रही एक बस भारी बारिश के बीच गांदरबल जिले के कुल्लन में सिंध नदी में गिर गई. जवानों की तलाश और बचाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा हादसा हुआ है. गांदरबल जिले में आईटीबीपी जवानों को लेकर जा रही बस सिंध नदी में गिर गई है. जवानों को बाहर निकालने के लिए राहत-बचाव कार्य जारी है. अधिकारियों ने बताया कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों को ले जा रही एक बस भारी बारिश के बीच गांदरबल जिले के कुल्लन में सिंध नदी में गिर गई.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: SDRF गांदरबल और SDRF सब कंपोनेंट गुंड द्वारा सिंध नदी के कुल्लन में एक संयुक्त खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया है, जहां ITBP के जवानों को ले जा रही एक बस कुल्लन पुल से सिंध नदी में गिर गई थी, जिसमें कुछ हथियार गायब हैं। अब तक 3 हथियार बरामद किए गए हैं और… pic.twitter.com/BYFfpbqYvP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
अधिकारियों ने बताया कि बस में सवार जवानों की तलाश और बचाव के लिए एसडीआरएफ बचाव अभियान चला रहा है. लेकिन अभी तक कोई भी जवान नहीं मिला है. SDRF के जवान अपनी जान पर खेलकर जवानों को बचाने में जुटे हैं.
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल के कुल्लान इलाके में ITBP जवानों को ले जा रही बस सिंध नदी में गिरी. एसडीआरएफ का बचाव अभियान जारी.#JammuKashmir | #ITBP pic.twitter.com/8CLo37FtCW
— NDTV India (@ndtvindia) July 30, 2025
0 Comments