Indian Army LUH Helicopter: भारतीय सेना HAL से 126 हल्के यूटिलिटी हेलिकॉप्टर खरीदने जा रही है. ये नए LUH हेलिकॉप्टर पुराने चेतक-चीता की जगह लेंगे और ऊंचाई वाले इलाकों में सेना की ताकत बढ़ाएंगे.
भारतीय सेना अब अपने पुराने हो चुके चेतक और चीता हेलिकॉप्टरों की जगह नए और आधुनिक हेलिकॉप्टर लाने जा रही है. इसके लिए सेना ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से 126 हल्के यूटिलिटी हेलिकॉप्टर (LUH) खरीदने का प्लान बनाया है. यह डील अब अपने आखिरी दौर में है और जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
क्या है इन नए हेलिकॉप्टरों की खासियत?
0 Comments