Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

India Snubs China Said About Dalai Lama No One Except Him Can Choose His Successor

India Snubs China Said About Dalai Lama No One Except Him Can Choose His Successor

news image

Dalai Lama China: चीन ने कहा था कि उसकी मंजूरी के बिना दलाई लामा के उत्तराधिकारी के चयन की प्रक्रिया को नहीं माना जाएगा. इस मसले पर भारत ने उसे लताड़ लगाई है.

Dalai Lama India China: दलाई लामा का उत्तराधिकारी कौन होगा, इस सवाल पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. चीन ने इस मसले पर हाल ही में कहा कि उसकी मंजूरी के बिना दलाई लामा के उत्तराधिकारी के चयन की प्रक्रिया को वैध नहीं माना जाएगा. अब भारत ने इशारों ही इशारों में चीन को लताड़ लगाई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने कहा है कि दलाई लामा को छोड़कर कोई भी उनके उत्तराधिकारी का फैसला नहीं कर सकता है.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दलाई लामा के उत्तराधिकारी के मसले पर प्रतिक्रिया दी है. 'इंडिया टुडे' की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, "दलाई लामा का पद न केवल तिब्बतियों के लिए बल्कि दुनिया भर में सभी अनुयायियों के लिए बेहद अहम है. अपने उत्तराधिकारी का निर्णय लेने का फैसला पूरी तरह से दलाई लामा के हाथ में है. इसमें कोई और दखल नहीं दे सकता." रिजिजू का बयान चीन की प्रतिक्रिया के ठीक बाद आया है. 

Post a Comment

0 Comments