World Population Day 2025: बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में उच्च प्रजनन दर जारी है. वहीं दूसरी ओर, दिल्ली, केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में प्रजनन क्षमता रिप्लेसमेंट लेवल (प्रति महिला 2 बच्चे) के नीचे बनी हुई है.
World Population Day 2025: 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसी मौके पर भारत की जनसंख्या से जुड़ी UN की एक रिपोर्ट भी आई है जिसमें अहम आंकड़े पता चले हैं. भारत साल 2025 तक अनुमानित 1.46 अरब लोगों के साथ सबसे अधिक आबादी वाला देश बना रहेगा. हालांकि, देश की कुल प्रजनन दर 2.1 से घटकर 1.9 रह गई है. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) ने यह जानकारी मंगलवार को जारी ताजा रिपोर्ट में दी है. 2025 विश्व जनसंख्या आंकड़ा (SOWP) रिपोर्ट बताती है कि असली संकट जनसंख्या के आकार में नहीं, बल्कि लोगों के स्वतंत्र और जिम्मेदारी से यह तय करने के अधिकार में आने वाली व्यापक चुनौतियों में है कि वे बच्चे चाहते हैं या नहीं, कब चाहते हैं और कितने बच्चे चाहते हैं.
0 Comments