Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

India Bangladesh Border 5000 And More Body Worn Cameras Provided To Bsf Record Criminal Illegal Activity

India Bangladesh Border 5000 And More Body Worn Cameras Provided To Bsf Record Criminal Illegal Activity

news image

India Bangladesh Border: भारत-बांग्लादेश सीमा पर अब बीएसएफ की क्षमताओं को बढ़ाया जा रहा है, जिससे रात में भी अपराधियों पर नजर रखी जा सके. इसके लिए उन्हें ‘बॉडी वॉर्न कैमरे’ उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) के जवानों को 5,000 से अधिक ‘बॉडी वॉर्न कैमरे’ उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि ड्यूटी पर तैनात जवान अपराधियों की ओर से किए गए हमलों के अलावा अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजने के दृश्य और साक्ष्य रिकॉर्ड कर सकें.

सुरक्षा प्रतिष्ठान के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 4,096 किलोमीटर सीमा पर बल की चुनिंदा सीमा चौकियों (बीओपी) को भी बायोमेट्रिक उपकरणों से लैस किया जा रहा है, ताकि वे अवैध बांग्लादेशियों के अंगुलियों के निशान और आंखों की पुतलियों की तस्वीर ले सकें और ये आंकड़े विदेशी पंजीकरण कार्यालय (एफआरओ) के साथ साझा किया जा सके.

Post a Comment

0 Comments