IIM-Calcutta Case: आईआईएम, कलकत्ता के परिसर में एक महिला के साथ कथित दुष्कर्म की घटना को लेकर अब एक नया मोड़ आ गया है. बेटी के साथ हुए यौन उत्पीड़न को पिता ने नकार दिया और कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है.
IIM-Calcutta Rape Case: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), कलकत्ता के परिसर में एक महिला के साथ कथित दुष्कर्म की घटना ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की शासन व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. इसी बीच बलात्कार की शिकार हुई महिला के पिता ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है. दरअसल पीड़िता के पिता ने बलात्कार की घटना से इनकार कर दिया है और कहा कि उनकी बेटी ऑटो रिक्शा से गिर गई थी.
शनिवार (12 जुलाई, 2025) को प्रेस से बातचीत में पीड़िता के पिता ने कहा, 'उन्हें शुक्रवार (11 जुलाई, 2025) को रात करीब 9:34 बजे फोन आया, जिसमें बताया गया कि उनकी बेटी ऑटो से गिर गई है और बेहोश हो गई है. उसे एसएसकेएम अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया है और पुलिस उसे वहां ले गई है.'
0 Comments