Iga Swiatek Wimbledon 2025: पोलैंड की इगा स्वियातेक ने विम्बलडन 2025 का महिला एकल खिताब जीत लिया है. यह पहली बार है जब 24 वर्षीय स्वियातेक ने विम्बलडन का खिताब जीता है.
पोलैंड की इगा स्वियातेक ने विम्बलडन 2025 का महिला एकल खिताब जीत लिया है. यह पहली बार है जब 24 वर्षीय स्वियातेक ने विम्बलडन का खिताब जीता है और बता दें कि यह उनके करियर का कुल छठा ग्रैंड स्लैम खिताब (Tennis Grand Slam) है. उन्होंने फाइनल में अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा को लगातार सेटों में 6-0, 6-0 से हराया. अमांडा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा क्योंकि वो फाइनल मैच में एक भी सेट अपने नाम नहीं कर सकीं.
टेनिस इतिहास में स्वियातेक विम्बलडन का खिताब जीतने वाली पोलैंड की पहली खिलाड़ी हैं. उन्हें राफेल नडाल की तरह क्ले कोर्ट पर बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है और अब तक 4 बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीत चुकी हैं. मगर अब उन्होंने विम्बलडन के ग्रास कोर्ट पर भी परचम लहरा दिया है.
0 Comments