Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

If China Attacks Taiwan Who Will Stand With The Us Trump Administration Asked Japan Australia India Stand India Taiwan China Position Us Defence Policy

If China Attacks Taiwan Who Will Stand With The Us Trump Administration Asked Japan Australia India Stand India Taiwan China Position Us Defence Policy

news image

Taiwan China Conflict: अमेरिकी प्रशासन ने जापान-ऑस्ट्रेलिया से ताइवान पर चीन के संभावित हमले की स्थिति में उनकी भूमिका स्पष्ट करने को कहा है. यह कदम चीन के खिलाफ सख्त संदेश देने का प्रयास हो सकता है.

डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले अमेरिकी प्रशासन ने अपने प्रमुख सहयोगी देशों जापान और ऑस्ट्रेलिया से यह स्पष्ट करने को कहा है कि यदि चीन ताइवान पर सैन्य हमला करता है तो ऐसी स्थिति में उनकी भूमिका क्या होगी. फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन ताइवान को लेकर चीन और अमेरिका के बीच किसी संभावित सैन्य संघर्ष के परिदृश्य में अपने सहयोगी देशों के स्टैंड को पहले से समझना चाहता है. अमेरिकी रक्षा नीति के उप-सचिव एल्ब्रिज कोल्बी ने हाल ही में जापान और ऑस्ट्रेलिया के रक्षा अधिकारियों के साथ बातचीत में यह मुद्दा उठाया.

Post a Comment

0 Comments