Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Haridwar Police Campaign Against Fake Babas 50 Arrested So Far Under Operation Kalanemi 8864907#publisher=newsstand

Haridwar Police Campaign Against Fake Babas 50 Arrested So Far Under Operation Kalanemi 8864907#publisher=newsstand

news image

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोभाल ने शहर और ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग टीमों का गठन किया है और लगातार गिरफ्तारियां की जा रही हैं. इसके कारण भगवा चोला पहनकर गली-गली घूमने वाले फर्जी बाबाओं की नींद हराम हो गई है.

हरिद्वार (उत्तराखंड):

उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी के निर्देश पर ऑपरेशन कालनेमि (Operation Kalanemi) शुरू किया गया है. इसके तहत हरिद्वार पुलिस (Haridwar Police) ने करीब 50 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है. यह अभियान ऐसे साधु-संतों के खिलाफ चलाया जा रहा है, जो साधु का वेश धारण कर जनता की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं. एसएसपी हरिद्वार ने ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही का आदेश जारी किया गया था. अब उनके फर्जी बाबाओं के खिलाफ कार्यवाही के आदेश का असर दिखने लगा है.

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोभाल ने फर्जी बाबाओं पर लगाम कसने के लिए शहर और ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग टीमों का गठन किया है और लगातार गिरफ्तारियां की जा रही हैं. इसके कारण भगवा चोला पहनकर गली-गली घूमने वाले फर्जी बाबाओं की नींद हराम हो गई है.

Post a Comment

0 Comments