Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Gangster Attacked In Mumbai Arthur Road Jail Case Registered Against Gangster Prasad Pujari And 7 Other Inmates 8867301#publisher=newsstand

Gangster Attacked In Mumbai Arthur Road Jail Case Registered Against Gangster Prasad Pujari And 7 Other Inmates 8867301#publisher=newsstand

news image

जेल प्रशासन ने इस पूरी घटना को लेकर आंतरिक जांच शुरू कर दी है कि आखिर हाई-सिक्योरिटी व्यवस्था के बावजूद ऐसी हिंसा कैसे हुई.

मुंबई:

हाई सिक्योरिटी मानी जाने वाली मुंबई की आर्थर रोड सेंट्रल जेल में कुख्यात गैंगस्टर प्रसाद पुजारी पर कथित रूप से जेल के भीतर हमला हुआ है. इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस ने प्रसाद पुजारी समेत कुल 7 कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक, जेल के भीतर दो अलग-अलग गुटों के बीच आपसी झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई. जेल प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत इसकी शिकायत एनएम जोशी पुलिस थाने में दर्ज कराई, जहां पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 194(2) के तहत दंगा और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जिन सात कैदियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें इरफान रहीम खान, शुऐब खान उर्फ भूर्या, अयूब अनुमुद्दीन शेख, मुकेश सीताराम निषाद, लोकेन्द्र उदयसिंह रावत, सिद्धेश संतोष भोसले और गैंगस्टर प्रसाद विट्ठल पुजारी का नाम शामिल है.

Post a Comment

0 Comments