Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Ex Aviation Minister Rajiv Pratap Rudy Said Air India Pilots Tried To Relight Engines Before Crash Ahmedabad Plane Crash Investigation News

Ex Aviation Minister Rajiv Pratap Rudy Said Air India Pilots Tried To Relight Engines Before Crash Ahmedabad Plane Crash Investigation News

news image

Air India Crash Investigation: एयर इंडिया के विमान हादसे को लेकर पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने दावा किया है कि विमान तकनीकी रूप से पूरी तरह दुरुस्त था और उड़ान के लिए उपयुक्त था.

अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया की उड़ान AI-171 के विमान हादसे को लेकर विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे से ठीक पहले पायलटों ने दोनों इंजनों को दोबारा स्टार्ट करने की कोशिश की, लेकिन समय की कमी के कारण वे इसमें सफल नहीं हो सके. अब इस पर पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री और संसद की स्थायी समिति के सदस्य राजीव प्रताप रूडी (प्रशिक्षित पायलट) ने कहा कि विमान तकनीकी रूप से पूरी तरह दुरुस्त था और उड़ान के लिए उपयुक्त था.

उन्होंने कहा, "रिपोर्ट के अनुसार, विमान में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी. इंजन और अन्य उड़ान प्रणाली पूरी तरह सामान्य थीं. प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट होता है कि विमान ने नियमित रूप से टेक-ऑफ किया था." उन्होंने बताया, "विमान इतनी कम ऊंचाई पर था कि ऑटोमैटिक FADEC सिस्टम (जो इंजन चालू करता है) काम नहीं कर पाया. अगर विमान 10,000 फीट या उससे ऊंचाई पर होता तो शायद दोनों इंजन फिर से चालू हो जाते." उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कि मॉनिटरिंग पायलट कप्तान सबरवाल ने री-लाइट की प्रक्रिया में जरूरी स्टेप्स को मेमोरी चेकलिस्ट के अनुसार ठीक से न अपनाया हो.

Post a Comment

0 Comments