Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Employee Not Allowed For Wfh After Father Demise Man Shares Post About Compant Users Gets Angry 8898958#publisher=newsstand

Employee Not Allowed For Wfh After Father Demise Man Shares Post About Compant Users Gets Angry 8898958#publisher=newsstand

news image

रेडिट पोस्ट में यूजर ने बताया कि उसके पापा का 1 हफ्ते पहले ही निधन हुआ था. जिसके लिए उसने 5 दिन की छुट्टी ली थी. लेकिन, अब कंपनी वाले Indirectly उससे ऑफिस आने को कह रहे हैं. जिससे वह अब सोचने पर मजबूर हो गया है.

हर किसी के जीवन में माता-पिता का स्थान सबसे पहले होता है. क्योंकि यही एक रिश्ता ऐसा होता है जो जन्म से लेकर पूरा जीवन हमसे जुड़ा रहता है. बेटा हो या बेटी, किसी के लिए भी माता-पिता के जाने के दुख से बड़ा दुख और कुछ नहीं होता. ऐसी परिस्थिति में अगर उनकी कंपनी या दफ्तर उनके साथ न खड़े हों, तो इससे इंसानियत पर सवाल खड़ा हो जाता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में, जहां यूजर ने अपनी कंपनी के बारे कुछ ऐसी ही हैरान करने वाली बातें बताईं हैं. जिससे लोग कंपनी वालों के ऊपर काफी भड़के हुए हैं. 

अपने रेडिट पोस्ट में यूजर ने बताया कि उसके पापा का 1 हफ्ते पहले ही निधन हुआ था. जिसके लिए उसने 5 दिन की छुट्टी ली थी. लेकिन, अब कंपनी वाले Indirectly उससे ऑफिस आने को कह रहे हैं. जिससे वह अब सोचने पर मजबूर हो गया है. क्योंकि वह इस समय अपने पिता के अंतिम संस्कार से जुड़े रीति-रिवाजों को करने में लगा हुआ है. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद तो लोग भी शख्स के सपोर्ट में आ गए. 

Post a Comment

0 Comments