एलन मस्क की कंपनी X की CEO लिंडा याकारिनो ने बुधवार को अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि 2 साल कंपनी के साथ काम करने के बाद अब वो इस पद को छोड़ रही हैं.
एलन मस्क की कंपनी X (Twitter) को बड़ा झटका लगा है. कंपनी की CEO लिंडा याकारिनो ने बुधवार (09 जुलाई, 2025) को अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि 2 साल कंपनी के साथ काम करने के बाद अब वो इस पद को छोड़ रही हैं. लिंडा ने मस्क को कंपनी की पूरी जिम्मेदारी सौंपने और विश्वास जताने को लेकर शुक्रिया अदा किया. हालांकि उन्होंने कंपनी छोड़ने के कारणों का खुलासा नहीं किया.
लिंडा ने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मुझे X की पूरी टीम पर गर्व है. हमने मिलकर ऐप में जो बदलाव किए हैं, वह किसी से कम नहीं है.' उन्होंने बताया कि कंपनी ने कैसे अपने ऐप में बदलाव करते हुए नई ऊंचाईयों को छुआ है. खासतौर पर बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी और अब जब X कंपनी AI के साथ एक नए बदलाव की ओर बढ़ रही है तो अभी इसका सबसे अच्छा होना बाकी है.
0 Comments