Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Ed Busted Fake Call Centre To Fraud American Citizens Big Stash Of Gold Silver Seized 8865180#publisher=newsstand

Ed Busted Fake Call Centre To Fraud American Citizens Big Stash Of Gold Silver Seized 8865180#publisher=newsstand

news image

ईडी ने ये कार्रवाई Magnatel BPS Consultants LLP नाम की कंपनी के खिलाफ की है, जो पिछले एक साल से अमेरिकी नागरिकों को लोन के नाम पर ठग रही थी.

नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अमेरिकी नागरिकों को ठगने के लिए फर्जी कॉल सेंटर की आड़ में चलाए जा रहे एक बड़े साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश किया है. ईडी ने अहमदाबाद, जयपुर, जबलपुर और पुणे में एक साथ छापेमारी करके करीब 7 किलो सोना, 62 किलो चांदी, 1.18 करोड़ रुपये नकद और 9.2 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद किए हैं. कंपनी के दो पार्टनरों को गिरफ्तार भी किया गया है. 

एक साल से कर रहे थे ठगी 

ईडी ने ये कार्रवाई Magnatel BPS Consultants LLP नाम की कंपनी के खिलाफ की है, जो पिछले एक साल से अमेरिकी नागरिकों को लोन के नाम पर ठग रही थी. इस ठगी का खुलासा पुणे साइबर पुलिस द्वारा दर्ज एक एफआईआर के आधार पर शुरू की गई जांच से हुआ. 

पुलिस के मुताबिक, गिरोह के लोग पुणे की प्राइड आइकॉन बिल्डिंग की 9वीं मंजिल पर कॉल सेंटर चला रहे थे. जुलाई 2024 से ये लोग खुद को बैंक प्रतिनिधि बताकर अमेरिकी नागरिकों को फर्जी लोन ऑफर करते थे और धोखे से उनके बैंक खातों की जानकारी हासिल करके ठगी करते थे.

क्रिप्टोकरेंसी से खरीदे सोना-चांदी

ईडी की जांच से पता चला कि अमेरिकी नागरिकों से ठगी से कमाए गए लाखों डॉलर की रकम को पहले अमेरिका में सहयोगियों के जरिए क्रिप्टोकरेंसी खासकर USDT में बदला जाता था. फिर इसे ट्रस्ट वॉलेट और एक्सोडस जैसे क्रिप्टो वॉलेट में स्टोर किया जाता. 

Post a Comment

0 Comments