Aligarh News – अलीगढ़ की ताज़ा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़

Donald Trump Reacts On Iranian Official Threat In Interview Sun Bath Missile Attack Us President Iran Us Conflict

Donald Trump Reacts On Iranian Official Threat In Interview Sun Bath Missile Attack Us President Iran Us Conflict

news image

ईरान के सर्वोच्च नेता के सलाहकार जवाद लारीजानी ने डोनाल्ड ट्रंप को धमकी दी है कि वे अपने घर मार-ए-लागो में भी सुरक्षित नहीं हैं, उन पर ड्रोन से हमला हो सकता है. ट्रंप ने इसपर जवाब दिया है.

ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक बड़ा बयान सामने आया है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार जवाद लारीजानी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुली धमकी दी. उन्होंने कहा कि ट्रंप अब अपने फ्लोरिडा स्थित आलीशान निवास मार-ए-लागो में भी सुरक्षित नहीं हैं. उन पर ड्रोन से हमला हो सकता है. उनकी इस धमकी पर ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

Fox News ने इंटरव्यू के दौरान जब ट्रंप से पूछा- "क्या आप इसे धमकी मानते हैं?" तो ट्रंप ने कहा, "हां, शायद ये धमकी है. मुझे पूरा यकीन नहीं, पर हो भी सकती है." पत्रकार पीटर डूसी ने आगे पूछा, "आखिरी बार आपने कब धूप सेंकी थी?" इस पर ट्रंप ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, "बहुत समय पहले. शायद जब मैं 7 साल का था. मैं इस चीज में नहीं पड़ता हूं."

Post a Comment

0 Comments